राजस्थान सरकारी अस्पताल में 25 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त : अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और स्वास्थ्य के अधिकार अधिनियम का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ‘निरोगी राजस्थान’ के अपने संकल्प को साकार पूरा कर रही है। अशोक गहलोत बीकानेर के डूंगरगढ़ में शासकीय प्रभा ताई ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुसाईसर बाड़ा के भवन एवं स्टाफ क्वार्टर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर बोलते हुए, गहलोत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल राज्य सरकार की प्राथमिकताएं हैं।

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में 25 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा राज्य के लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन भी बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी गई है।

कार्यक्रम में मंत्री बीडी कल्ला, गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button