देवकोठार को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग

नई दिल्ली कांग्रेस के राजमणि पटेल ने शुक्रवार को सरकार से मध्य प्रदेश के देवकोठार पर्यटन स्थल को राष्ट्रीय महत्व का घोषित करने की मांग की ।

पटेल ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि देवकोठार में 49 बौद्ध स्तूप हैं जिनका निर्माण सम्राट अशोक ने 2000 वर्ष पहले कराया था। यहां शैल गुफा भी है और अनेक शिलालेख हैं । यहां हर वर्ष बौद्ध महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है ।

ये भी पढ़ें-सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने लगवाया कोरोना टीका

उन्होंने कहा कि बिंध्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र का विकास किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में यहां पर्यटक आ सकें।

Related Articles

Back to top button