रक्षा मंत्री कल राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे 47 ब्रिज

​नई दिल्ली।​ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सुबह 10.30 बजे वर्चुअल माध्यम से 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाये गए 47 ब्रिज राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रक्षा मंत्री तवांग को जाने वाले रास्ते पर नेचिपु टनल की आधारशिला भी रखेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार सुबह 10.30 बजे बीआरओ के 43 ब्रिज राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बीआरओ ने जम्मू-कश्मीर में 10, लद्दाख में 7, हिमाचल प्रदेश में 2, पंजाब में 4, उत्तराखंड में 8, अरुणाचल प्रदेश में 8 और सिक्किम में 4 ब्रिज बनाए हैं। रक्षा मंत्री तवांग को जाने वाले रास्ते पर नेचिपु टनल की आधारशिला भी रखेंगे। ज्यादातर एलएसी की ओर जाने वाले रास्तों पर बनाए गए यह सभी ब्रिज शुरू होने से सीमावर्ती पहाड़ों इलाकों की कनेक्टिविटी में आसानी होगी।

Related Articles

Back to top button