मध्यप्रदेश में आज प्रारंभ होगा कोरोना वैक्सीनेशन कार्य, शिवराज जाएंगे अस्पताल

भोपाल,  देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी आज कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होगा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां हमीदिया अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौहान ने लगभग सवा दस बजे हमीदिया अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे विमान से रीवा के लिए रवाना होंगे। 

ये भी पढ़े-पेट्रोल-डीजल के दाम दूसरे दिन भी स्थिर

चौहान अब सिंगरौली जिले के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, हालाकि सिंगरौली और शहडोल जिले के प्रवास के दौरान शेष कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
सूत्रों ने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी 52 जिलों में आज प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन के साथ वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो रहा है।

प्रथम चरण में राज्य में स्वास्थ्य कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी। पहले चरण में चार लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button