इंदौर में आरंभ हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, सफाईकर्मी आशा पंवार को लगा पहला टीका

इंदौर,  मध्यप्रदेश के इंदौर के महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में स्थापित प्रमुख कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर आज सुबह सवा ग्यारह बजे एक हितग्राही को टिका लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य आरंभ हुआ।

इस अवसर पर यहां राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी समेत स्थानीय अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

टीकाकरण के आरंभ में जिला अस्पताल में सेवारत 54 वर्षीय सफाईकर्मी आशा पंवार को टीका लगाया गया।
मती पंवार ने टीकाकरण के बाद मीडिया को बताया कि कोरोना के दस्तक देने के समय से ही वे सतत यहां रोगियों, संक्रमित की सेवा में जुटी रहीं।

ये भी पढ़ें-सहारनपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सौढी को लगा पहला टीका

उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि इस विषम परिस्थितियों में भी उन्हें सेवा करने का अवसर मिला।

उन्होंने विश्वास जताया कि कोरोना का वैक्सीन इस महामारी की रोकथाम में सफल रहेगा।
इंदौर में टीकाकरण के लिए पांच स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया हैं।

सभी केन्द्रो पर टीकाकरण आज से प्रारम्भ हो गया है।

इन केंद्रों पर प्रतिदिन सौ चिन्हित हितग्राहियों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य है।

इससे पहले यहां कोरोना वैक्सीन के कोविशील्ड नामक तीस हजार से ज्यादा डोज पहुंची है।

जिन्हें मानक 2 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस के तपमान पर रखा गया है।

पहले चरण में इंदौर के पंद्रह हज़ार कोरोना फ्रंट लाइन वरियर्स को टिके लगाए जाने हैं।

Related Articles

Back to top button