छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय स्कूलों के लिए किया बड़ा एलान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के उच्च स्तरीय स्कूल के लिए 10 एकड़ भूमि निःशुल्क देने की घोषणा की हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बघेल ने इसके लिए मुख्य सचिव को शिक्षा विभाग और संबंधित विभागों से परामर्श कर जल्द ही प्रस्ताव मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। बघेल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर के शालाओं की स्थापना से छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिलेगी, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति दर्ज हो सकेगी। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर की शाला की स्थापना हेतु नवा रायपुर में 10 एकड़ भूमि निःशुल्क आबंटित की जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव शिक्षा विभाग तथा संबंधित विभागों के परामर्श से कार्य योजना बनाकर मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button