भारतीय शेयर बाजार में फिर आया उछाल, सेंसेक्स 854 और निफ्टी 248 की बढ़त के साथ खुला

आज एक बार फिर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़ोत्तरी के साथ खुला। सेंसेक्स 854.62 अंकों की बढ़त के साथ तो निफ्टी 248.25 अंकों पर खुला। बता दे कि इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स ने 1375.27 अंक नीचे 28,440.32 और निफ्टी ने 379.15 अंक नीचे 8,281.10 पर बंद हुआ था। इस गिरावट का असर सबसे ज्यादा बैंक और टेलीकॉम सेक्टर पर पड़ा था। दरअसल सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 1.70 लाख करोड़ का पैकेज और आरबीआई के रेपो रेट में कटौती भी सोमवार को शेयर बाजार में बढ़ लाने में नाकाम रहे।

वहीं डाउ जोंस 3.19 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 690.70 अंक ऊपर 22,327.50 पर बंद हुआ तो, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 3.62 फीसदी बढ़त के साथ 271.77 अंक ऊपर 7,774.15 पर बंद हुआ। एसएंडपी 3.35 फीसदी बढ़त के साथ 85.18 अंक बढकर 2,626.65 पर बंद हुए। फ्रांस के CAC 40 0.62 फीसदी बढ़त के साथ 4,378.51 अंको पर बंद हुआ।

इसी के साथ एख अच्छी खबर भारतीय रुपए को लेकर भी है। मंगलवार को रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे मजबूत होकर 75.52 के स्तर पर खुला है। वहीं सोमवार को रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72 पैसे कमजोर होकर 75.61 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button