बिटक्वाइन की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार इतने हजार डॉलर के पार पहुंचे दाम

डिजिटल करेंसी बिटक्वाइन की वृद्धि मंगलवार को भी जारी रही और पहली बार इसकी एक इकाई की कीमत 50 हजार डॉलर के पार चली गयी। भारतीय मुद्रा में बात करें तो एक बिटकॉइन की कीमत 3604390.09 रुपये होगी। करीब साल भर पहले बिटकॉइन की एक इकाई की कीमत 10 हजार डॉलर थी। पिछले तीन महीने में ही बिटकॉइन का दाम करीब 200 प्रतिशत चढ़ा है।

इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की एक घोषणा से बिटक्वाइन की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। टेस्ला ने यह घोषणा की थी कि उसने क्रिप्टोकरेंसी में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। इस घोषणा के बाद बिटक्वाइन की कीमत में 15 फीसदी की तेजी आई थी। इससे बिटक्वाइन की कीमत 44,141 डॉलर पर पहुंच गई थी।

ये भी पढ़ें-इटावा में सरसों को “एक जनपद एक उत्पाद योजना” में मिली जगह, किसानों को होगा…

Related Articles

Back to top button