बड़ी खबर : चीन के एक बैंक ने ICICI में खरीदी हिस्सेदारी, सोशल मीडिया पर लोग हुए आक्रोशित

भारत में लगातार चीन की वस्तुएं बैन की जा रही हैं। ऐसे में अब खबर है कि चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने ICICI में हिस्सेदारी खरीद ली है। हालांकि खबर है कि इससे देश हित के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है। हालांकि चीन ने यह हिस्सेदारी जब खरीदी है तो सोशल मीडिया पर इसका विरोध हो रहा है क्योंकि यह एक चीन की कंपनी ने हिस्सेदारी है।

पिछले साल मार्च में चीन के केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी में अपना निवेश बढ़ाकर 1 फीसदी से ज्यादा किया था। तब इस पर काफी हंगामा भी हुआ था। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना म्यूचुअल फंडों, बीमा कंपनियों सहित उन 357 संस्थागत निवेशकों में शामिल है जिन्होंने हाल में ICICI बैंक में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

ICICI बैंक ने पूंजी जुटाने के लिए संस्थागत निवेशकों से पैसा जुटाने के लिए कोशिश की थी और पिछले हफ्ते ही उसका टारगेट पूरा हुआ है। चीन के केंद्रीय बैंक ने ICICI में महज 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है और यह निवेश क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए हुआ है। अन्य विदेशी निवेशकों में सिंगापुर की सरकार, मॉर्गन इनवेस्टमेंट, सोसाइटे जनराले आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button