इंदौर जिले में 907 कोरोना के नए मामले, पांच लोगों की मौत

इंदौर,  कोरोना के हॉटस्पॉट मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में अब तक के 907 कोविड़-19 के सर्वाधिक मामले सामने आने के अलावा 5 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत भी दर्ज की गई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में बताया कि 9 अप्रैल को कुल 6073 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए, जिसमें 14.93 की औसत संक्रमण दर से 907 संक्रमित सामने आए हैं। इसी दिन 403 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ दर्ज किया गया है। यहां कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 7425 तक पहुुंच गई है। जिले में अब तक कुल 980502 सेंदेहियों के सेम्पल को जांचा जा चुका है।

ये भी पढ़ें-कोरोना: बोलिविया ने ब्राजील से लगी सीमा के बंद को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया

इसमें सामने आए 77592 संक्रमितों में से 69173 स्वस्थ करार दिया जा चुका है। जिले में उपचार के दौरान कुल 994 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले दस दिनों सतत रिकॉर्ड नए मामले सामने आने की वजह से जिले में कल शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button