एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोनावायरस संक्रमित, पायलट कुछ दिन पहले कार्गो विमान से गए थे चीन : सूत्र

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक भारत में कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं अब यह वायरस कोरोनावायरस वारियर्स में भी फैलने लगा है। ऐसे में खबर है कि एयर इंडिया के पायलट भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। एयर इंडिया के पास पलट कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से 72 घंटे पहले हुई एक जांच में इन्हें कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह सभी पायलट इस समय मुंबई में है।

वहीं एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक यह पायलट कार्गो विमान लेकर कुछ दिन पहले ही चीन गए थे। अब आशंका जताई जा रही है कि कोरोनावायरस भी उन्हें वहीं से हुआ है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बता दे कि इस समय देश में वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है और इसमें एयर इंडिया की फ्लाइट ही इस्तेमाल की जा रही है। वही है पहले पूरे देश भर में जरूरी सामान और दवाई पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं। ऐसे में पायलट का कोरोना वायरस संक्रमित पाया जाना एक बड़ी चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button