अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लागू करने के ट्रंप प्रशासन के निर्णय को वापस लिया

सरां अमेरिकी प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सयुंक्त राष्ट्र में ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाए जाने के निर्णय को वापस ले लिया। सयुंक्त राष्ट्र में अमेरिका के कार्यवाहक स्थायी प्रतिनिधि रिचर्ड मिल्स ने एक पत्र में यह घोषणा की।

मिल्स ने गुरुवार को सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को लिखे अपने पत्र में कहा, “मैं सुरक्षा परिषद को अपनी सरकार की तरफ से यह अवगत कराता हूं कि अमेरिका ने 20, 21 अगस्त और 21 सितंबर 2020 को सुरक्षा परिषद में जो पत्र सौपा था उसे सरकार वापस ले रही है।”

ये भी पढ़ें-नाइजीरिया में सड़क दुर्घटना में इतने लोगों की मौत, कई घायल

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 20 अगस्त को पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष दिआन त्रिसनाह जनि को पत्र लिख कर यह अनुरोध करते हुए कहा था कि ईरान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 2231 के तहत 2015 के परमाणु समझौते को तोड़ने के लिए प्रतिबंधों को लागू किया जाना चाहिए। इसके एक महीने बाद श्री पोम्पियो ने घोषणा की थी कि ईरान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के सभी पुराने प्रतिबंधों को बहाल कर दिया है।

Related Articles

Back to top button