यूपी CM योगी आदित्यनाथ आज कोटा से लौटे छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4:30 करेंगे बातचीत

पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोनावायरस के मामले 28000 से भी ज्यादा हो चुके हैं। हालांकि सरकार इस घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास भी कर रही है। बावजूद इसके कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है। पहले यह लॉक डाउन 21 दिनों का किया गया था जिसे बाद में 19 दिन और आगे बढ़ा दिया गया। ऐसे में अब 3 मई तक लॉक डाउन रहेगा। वही लोग डाउन में बहुत से प्रवासी मजदूर साथ ही छात्र भी कई इलाकों में फंसे हुए हैं। वही कोटा से सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों को वापस उत्तर प्रदेश बुलवाया था जिसके लिए कई बसें भेजी गई। वहीं अब खबर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ कोटा से लौटे छात्रों के साथ संवाद करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज शाम 4:30 बजे राजथान के कोटा से लौटे छात्रों से संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि विद्यार्थियों से होम क्वॉरेंटाइन को पूरी तरह से पालन करने के लिए सीएम योगी चर्चा करने वाले हैं। वही देश में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर भी सीएम योगी इन विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य पढ़ाई के विषय में करेंगे चर्चा।

Related Articles

Back to top button