यूपी में अखिलेश और मायावती के राज में हत्या के मामले थे ज्यादा, क्या योगी के आते ही बदल गया ग्राफ ?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे क्राइम रेट पर योगी सरकार के आने के बाद क्या रोक लग गई है ? ऐसा हम नहीं बल्कि खुद यूपी पुलिस ने इस पर अपनी मोहर लगाई है। तो चलिए जानते है की पिछली सरकार के मुताबिक कोनसी सरकार ने बेहतर ढंग से प्रदेश को संभाला। अखिलेश और माया-राज के पहले चार साल के मुकाबले योगी-राज में हत्या के मामले सबसे कम सामने आए है, ये दावा यूपी पुलिस की सालाना क्राइम रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में क्राइम के आधिकारिक आंकड़ों को शामिल किया गया है जिसमें हत्याओं पर नकेल कसने के मामले में योगी सरकार का प्रदर्शन अपने पहले की सरकारों से बेहतर पाया गया है, यही नहीं पुलिस की सालाना क्राइम रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के बाद से हत्या की वारदात में लगातार कमी भी दर्ज की गई है।

आपको बता दे की यूपी पुलिस ने अपनी सालाना क्राइम रिपोर्ट में दिखाया है की इस बार 2007 से लेकर 31 अक्टूबर 2020 तक के मामलों के आंकड़ों के आधार पर कम हत्याएं हुई है। इन आंकड़ों की तुलना से जो तस्वीर सामने आती है उसमें योगी सरकार काफी बेहतर साबित हुई।

Related Articles

Back to top button