दिल्ली में बिल्लियों की लगातार मौत का मामला आया सामने

पूर्वी दिल्ली के सहयोग अपार्टमेंट में संदिग्ध रूप से बिल्लियों को मारने का मामला सामने आया है । स्थानीय लोग बताते हैं कि सहयोग अपार्टमेंट में लगभग 10,12 बिल्ली रहती थी और सब लोग मिलकर उनकी देखभाल करते है लेकिन अभी हाल ही में 2 दिन के अंदर 10 बिल्ली को जहर देकर मार दिया गया है ।बताया जा रहा है कि किसी सिरफिरे ने बिल्लियों को जहर देकर मारा है और ये काम कोई सोसाइटी में रहने वाला सिरफिरा ही कर रहा है । कुछ स्थानीय लोगो ने बिल्लियों को मारने जाने के खिलाफ पांडव नगर थाने ने रिपोर्ट भी कराई।खासतौर पर काले रंग की बिल्लियों को निशाना बनाया गया है। सोसायटी में ज्यादातर काले रंग की बिल्ली है। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वहम के चलते बिल्लियों की हत्या की जा रही है । मयूर विहार फेज स्थिति सहयोग अपार्टमेंट दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षको की सहकारी आवास सोसायटी है जिसमे अधिकतर दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक रहते हैं। इस संबंध में मैनेजिंग कमेटी को भी सूचित किया जा चुका है

Related Articles

Back to top button