जर्मनी के बाद अब अमेरिका ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दी टिप्पणी

जर्मनी के बाद अमेरिका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने केजरीवाल के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रिया पालन करने की मांग की है। अरविंद केजरीवाल के मुद्दे पर अमेरिका राय देता हुआ दूसरा देश बन गया है। अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

इससे पहले जब जर्मनी सरकार ने केजरीवाल मामले में टिप्पणी की थी, तब भारत ने जर्मनी के दूतावास के उप प्रमुख को तलब करके उन्‍हें जमकर सुनाया था। गौरतबल है कि दिल्ली की शराब आबकारी नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से न सिर्फ भारतीय राजनीति गर्मायी हुई है, बल्कि दुनिया के विभिन्न देश भी इस पर प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे हैं। अब अमेरिका की टिप्पणी से इस मामले को और भी हवा मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button