टीसीएस का निदेशक मंडल शेयरों को वापस खरीदने पर बुधवार को करेगा विचार

मुम्बई। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज देशी बहुराष्ट्रीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) का निदेशक मंडल कंपनी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर बुधवार को विचार करेगा।

टीसीएस ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी का निदेशक मंडल 7 अक्टूबर, 2020 को होने वाली बैठक में शेयर बॉयबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

नियामकीय सूचना में टीसीएस ने बताया कि इस दौरान निदेशक मंडल कंपनी के सितम्बर तिमाही के वित्तीय परिणामों और दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित करने के बारे में भी विचार करेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में भी कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद योजना पर अमल किया था। यह खरीद 2,100 रुपये प्रति शेयर की दर पर की गई थी, जिसमें करीब 7.61 करोड़ शेयरों को वापस खरीदा गया। वर्ष 2017 में भी कंपनी ने इसी तरह के शेयर खरीद कार्यक्रम पर अमल किया था।

Related Articles

Back to top button