माइक्रसॉफ़्ट के सीईओ ने CAA पर कहीं ये बड़ी बात

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध हो रहा है। 10 जनवरी से ये कानून पूरे देशभर में लागू हो चुका है। वहीं अब इस कानून पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा जो हो रहा है वो दुखद है

सत्य नडेला ने एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि जो हो रहा है वह दुखद है। यह बुरा है। मैं एक ऐसे बांग्लादेशी अप्रवासी को देखना पसंद करूंगा जो भारत में आता है और इंफोसिस का अगला सीईओ बनता है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने ये बातें मैनहट्टन में कंपनी के ही एक कार्यक्रम में कही।

वहीं पूरे देशभर में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विपक्षी दल लगातार इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। वहीं आज दिल्ली में कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों के साथ बैठक की। जिसमें नागरिकता संशोधन कानून और NRC पर बातचीत की गई। हालांकि इस बैठक में आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी ने किनारा कर लिया था।

Related Articles

Back to top button