ईरान पर जारी प्रतिबंधों को कम करने की योजना नहीं : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन अमेरिका ने कहा है कि वह परमाणु समझौते को लेकर अपेक्षति पी5प्ल्स1 की एक ‘अनौपचारिक बैठक’ से पहले ईरान पर जारी प्रतिबंधों को कम करने की कोई योजना नहीं बना रहा है।

व्हाइट हॉउस के प्रवक्ता जेन पसाकी ने शुक्रवार को कहा, “हमने बातचीत के अलावा अन्य कोई कदम नहीं सोचा है। यह बैठक केवल बातचीत को आगे ले जाने के लिए है।”

गौरतलब है कि अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने घोषणा की है कि वह 2015 के परमाणु समझौते को फिर लागू करने के लिए ईरान के साथ वार्ता बहाल करने को तैयार है। वही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए ऐतिहासिक समझौते से बाहर निकलने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी जारी, जानें अपने शहर का हाल

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा करते हुए कहा कि अगर ईरान पूरी तरह से समझौते का पालन करता है, तो अमेरिका संयुक्त कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) पर लौट आएगा।

विदेश विभाग ने कहा कि यह पी5प्ल्स1 के साथ एक ‘अनौपचारिक बैठक’ के लिए तैयार है यानी ईरान सहित समझौते के पक्षकारों के साथ बैठक होगी, जिसे यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने मेजबानी की पेशकश की है। बाइडन प्रशासन की ओर से सत्ता में आने के बाद उठाया गया यह सबसे ठोस कदम है, जो परमाणु समझौते पर ईरान के साथ सीधे जुड़ाव की दिशा में बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button