इमरान की पूर्व पत्नी और नवाज की बेटी भिड़ीं

नवाज शरीफ की बेटी मरियम और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ की ट्विटर पर भिड़ंत हो गई। ये लड़ाई मरियम के एक ट्वीट को लेकर शुरू हुई थी। इसमें मरियम ने जेमिमा के यहूदी धर्म का हवाला देते हुए इमरान पर तंज कसा था।

जवाब में मरियम ने कहा कि पाकिस्तान छोड़ने के बाद भी उन पर वहां का मीडिया और लीडर्स बयानबाजी करते हैं। मरियम ने कहा कि इन सबके लिए जेमिमा के पति इमरान ही दोषी हैं। ये लड़ाई शुरू हुई इमरान की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई एक चुनावी रैली के दौरान। पूरा मामला सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए…

पहले इमरान ने नवाज और मरियम पर कसा तंज
कुछ दिन पहले इमरान खान ने PoK में अपनी पहली चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने नवाज शरीफ और उनकी फैमिली पर तंज कसा था। इमरान ने मरियम के बेटे जुनैद सफदर के ब्रिटेन में पोलो मैच खेलने पर कहा था कि वो राजा का खेल खेल रहे हैं। नवाज शरीफ इस मैच को देखने के लिए गए थे। इमरान यहीं नहीं रुके थे। उन्होंने कहा था- गरीब जेल जाते हैं और ताकतवर डील करके विदेश जाते हैं और अपने पोते का पोलो मैच देखते हैं।

इमरान ने कहा था कि पोलो मैच खेलने के लिए घोड़ा खरीदने के लिए बहुत सारा पैसा लगता है। बताना चाहिए कि इस लाड़ले पोते को इतना सारा पैसा कहां से मिला। ये जनता का पैसा है।

मरियम नवाज ने इमरान पर किया पलटवार
इमरान के इसी बयान का जवाब मरियम नवाज ने दिया था। उन्होंने कहा था, “मेरा बेटा जुनैद कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की पोलो टीम का कैप्टन है और ये पाकिस्तान के लिए गर्व की बात है। वो नवाज शरीफ का पोता है, जेमिमा गोल्डस्मिथ का नहीं। और, उसकी परवरिश यहूदी की गोदी में नहीं हो रही है। मैं इस बातचीत में बच्चों को लाना नहीं चाहती थी, लेकिन जिस तरह से इमरान खान ने बात की, उसका यही सही जवाब है।’

जेमिमा ने जताया ऐतराज
मरियम के बयान पर जेमिमा ने कहा कि मैंने 2004 में पाकिस्तान छोड़ दिया था। इसके बावजूद वहां का मीडिया और राजनेता मुझ पर एंटी यहूदी बयान देते हैं और ये लगातार जारी है। बता दें कि जेमिमा के घर के बाहर कुछ दिन पहले भी प्रदर्शन किए गए थे और उन्हें धमकियां दी गई थीं। जेमिमा और इमरान की शादी 1995 में हुई थी और दोनों का तलाक 2004 में हुआ था। इसके बाद वे लंदन लौट गई थीं।

हालांकि, जेमिमा के इस बयान पर मरियम ने जवाब दिया, “इसके लिए तुम अपने पति को ही दोष दे सकती हो। मेरा तुम्हारी और तुम्हारे बेटे की निजी जिंदगी में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, क्योंकि मेरे पास कहने और करने के लिए बेहतर चीजें हैं। लेकिन, अगर तुम्हारा पूर्व पति दूसरों के परिवार को घसीटेगा तो दूसरे लोग और बदतर चीजें कह सकते हैं। इसके लिए तुम्हें केवल अपने पति को दोष देना चाहिए।’

Related Articles

Back to top button