जानिए कौन है नौदीप कौर, जिसकी रिहाई की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन

हिसार, सिंघु बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान 12 जनवरी को गिरफ्तारी की गई सामाजिक कार्यकर्ता नौदीप कौर को रिहा किए जाने और उनके खिलाफ दर्ज पुलिस केस रद्द करने की मांग लेकर आज हिसार में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी यहां के क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए छोटूराम चौक स्थित आईजी कार्यालय के बाहर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों संतलाल मास्टर सुखदेव, राजेश, रमेश राणा, अध्यक्ष राहुल राणा आदि ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को एक ज्ञापन भेजकर नौदीप कौर को तुरंत रिहा किए जाने की मांग की।

ये भी पढ़ें-महोबा में अधिवक्ता ने गोली मार कर की आत्महत्या, ये वजह आई सामने

सावित्री बाई फुले अधिकारी मंच, महिला अधिकार मंच की अध्यक्ष पूनम बौद्ध ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि जल्द ही नौदीप कौर को रिहा नहीं किया गया तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन, अम्बेडकर सभा व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा।

Related Articles

Back to top button