जौनपुर में किशन यादव मौत मामले की हो न्यायिक जांच : रामगोविंद

जौनपुर, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने राज्य सरकार से मांग की है कि जौनपुर जिले के किशन यादव उर्फ पुजारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए और घटना में आरोपित पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए ।

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता चौधरी ने रविवार को जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव में स्थित किशन यादव के आवास पर 11 सदस्य जांच दल के साथ जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की और परिजनो को न्याय की दिलासा दिलायी।

ये भी पढ़ें-जानिए कौन है नौदीप कौर, जिसकी रिहाई की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन

उन्होंने कहा “ मेरा अस्पष्ट आरोप है कि किशन यादव की हत्या पुलिस द्वारा की गई है । इस घटना में आरोपित सभी पुलिस जनों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।” उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने विवेक अथवा जनता के दबाव में आरोपित पुलिस जनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

 चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है , प्रदेश में जंगलराज कायम है । उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी अपने आदेश में स्वीकार किया है कि उत्तर प्रदेश में इस समय कानून का राज नहीं बल्कि जंगलराज है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में यह प्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर है ।

Related Articles

Back to top button