अतीक को सज़ा सुनाने वाले जज को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली –एमपी व एमएलए कोर्ट के जज दिनेश चंद शुक्ल को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। Y श्रेणी की सुरक्षा के तहत 8 सुरक्षाकर्मी और दो कमांडो रहेंगे।उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट के जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने इस सजा का ऐलान कल किया था । अतीक अहमद को 44 साल में पहली बार किसी केस में सजा देने वाले जज दिनेश चंद्र शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार दिनेश चंद्र शुक्ला का जन्म 1 मार्च, 1968 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ था। उन्होंने पहले बीकॉम और एमकॉम की पढ़ाई की।कानून से जुड़े मामलों में दिलचस्पी होने के चलते उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की। इसके बाद पीएचडी पूरी की और फिर न्यायिक सेवा में आ गए।इसके बाद 2009 में उन्होंने भदोही जिले से बतौर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अपने करियर की शुरुआत की। साल 2011 में वो इलाहाबाद के एडिशनल सिविल जज के रूप में तैनात किए गए। उन्होंने एडीजे झांसी सचिव डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी मेरठ और डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज इलाहाबाद के पद पर सेवाएं दीं।साल 2022 में उनकी तैनाती प्रयागराज के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में की गई।

Related Articles

Back to top button