‘इजरायल-फिलिस्तानी के बीच संवाद शुरू कराने की कोशिश करेगा फ्रांस’

पेरिस , फ्रांस इजरायल तथा फिलिस्तीन के बीच संवाद को नए सिरे से शुरू कराने तथा दोनों देशों में विश्वास कायम कराने के लिए अन्य देशों के साथ समन्वय जारी रखेगा।


यह बातें फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि शांति तथा स्थिरता के लिए दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष का समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा, “पहला कदम दोनों देशों के बीच अविश्वास को दूर करने के लिए विशिष्ट तरीके को तलाशना है, जिसके आधार पर दोनों देशों में संवाद की नयी प्रक्रिया शुरू की जा सके।”

ये भी पढ़े – चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को बताया वेबुनियाद

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए फ्रांस दोनों देशों के बीच चर्चा शुरू करवाने के लिए बैठक आयोजित करने के लिए काम करेगा, ताकि विश्वास को फिर से बहाल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button