खनियाधाना महिला बालविकास में तिरंगे झंडे का अपमान

खनियाधाना महिला बाल विकास में तिरंगे झंडे का अपमान किया गया है। आज स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। ऐसे में आज एक तरफ जहां प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया तो वही दूसरी तरफ खनियाधाना महिला बाल विकास में तिरंगे झंडे का अपमान किया गया है। खबर है कि पहले तिरंगे झंडे को गंदगी के बीच फहराया गया फिर बाद में उठाकर उसे एक बंद कमरे के अंदर अंधेरे में रख दिया गया।

जब मीडिया ओर तहसीलदार के रीडर व आर आई मौके पर पहुचे तो महिला बाल विकास अधिकारी अमित यादव ने हड़बड़ाहट में तिरंगे झंडे को मीडिया के सामने व तहसीलदार के रीडर व आर आई के सामने ही फिर से नीचे झुकाते हुये बाहर रख दिया।

तहसीलदार के रीडर व आर आई ने मौके पर बनाया पंचनामा

महिला बालविकास अधिकारी ने कहा कि आज ध्वजारोहण तो मैने किया था पर यह मेरे संज्ञान में नही की झंडे को किसने कमरे में रखा। और जब यह पूछा गया कि अपने हड़बड़ाहट में कमरे से बाहर झंडा दुबारा रखवाया तो महिला बालविकास अधिकारी खनियाधाना बोल ही नही पाए।

Related Articles

Back to top button