Bihar विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का घोषणा पत्र हुआ जारी

Bihar विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का साझा घोषणा पत्र आज जारी हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ साझा घोषणापत्र को जारी किया है। राजधानी के होटल मौर्या में इसके लिए महागठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता हो रही है।

महागठबंधन के इस साझा घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की है उसका जिक्र इस घोषणापत्र में किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि वह घटक दलों के सहमति से ही सरकार का न्यूनतम साझा कार्यक्रम लागू करेंगे और इसी कड़ी में आज महागठबंधन अहम कदम उठाने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button