फ्रांस में दिसम्बर तक लागू रहेंगे कोरोना सम्बन्धी प्रतिबंध

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि देश में कोरोना से बचाव एवं रोकथाम को लेकर लगाए गए प्रतिबंध दिसम्बर तक लागू रहेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मैक्रों ने कहा कि यह देखा जाएगा कि इन निर्णयों का प्रभाव कितना है। सरकार ने जो भी घोषणाएं की हैं, वो जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि उन प्रतिबंधों को कम नहीं किया जाएगा और इनके प्रभावी नहीं पाए जाने तक इन्हें फिर से लगाया जा सकता है।

साइंटिफिक डेटा का हवाला देते हुए मैक्रों ने कहा कि कोरोनावायरस ऐसा है, जिसका सामना हमें गर्मियों तक करना होगा।

उल्लेखनीय है कि फ्रांस जुलाई से कोरोना की दूसरी लहर का समना कर रहा है। देश में महामारी की शुरुआत से एक मिलियन से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह देश वैश्विक स्तर पर महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है।

Related Articles

Back to top button