केंद्र सरकार ने बिहार के 44 सड़कों को दी मंजूरी, पटना से आरा होते हुए सासाराम तक बनेगी नई 6 लेन की सड़क

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बिहार को एक सौगात दी है. केंद्र सरकार ने बिहार के 44 सड़कों की मंजूरी दे दी है. पीएम की ओर से घोषित बिहार पैकेज और केंद्र की योजना भारतमाला परियोजना के तहत बिहार की सड़कों की घोषणा हुई थी. जिसकी अब वित्तीय मंजूरी दे चुकी है.

पटना से सासाराम के लिए 6 लेन सड़क पटना आरा होते हुए सासाराम तक 6 लेन की सड़क बनाने की मंजूरी दे दी है. इस सड़क की लंबाई करीब 130 किमी होगी. केंद्र सरकार ने नई सड़क निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी है. इस सड़क के निर्माण और जमीन अधिग्रहण मिलाकर कुल करीब 3500 करोड़ रुपए खर्च होगा. यह सड़क पटना से आरा तक यह सड़क छह लेन होगी. उसके बाद आरा से सासाराम तक यह सड़क चार लेन की होगी. बताया जा रहा है कि यह नई सड़क सदीसोपुर-नौबतपुर के बीच से शुरू होगी और अरवल होते हुए सोन नदी पार कर भोजपुर के सहार में पहुंचेगा. सहार से यह सड़क बागड़-गड़हनी मौजूदा सड़क से गुजरेगी. इसके बाद यह पीरो, हसन बाजार, गड़हनी, बिक्रमगंज, नोखा, संझौली होते हुए सासाराम से आगे सुअरा में जाकर एनएच दो से जुड़ जाएगी.

Related Articles

Back to top button