बाराबंकी: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गैंगेस्टर गिरफ्तार

बाराबंकी,  उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के देवा इलाके में पुलिस ने बीस हजार के इनामी गैंगस्टर अपराधी को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से घायल इनामी गिर गया जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में स्वॉट टीम के एक सिपाही को भी गोली लगी है। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आज यहां कहा कि सतरिख के सराय मिही मोहम्मदपुर का रहने वाला सुरेश चौहान कल अपने एक साथी के साथ देवा में वारदात करने जा रहा था। सूचना पर देवा पुलिस स्वॉट टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। देवा के टीपहार जंगल के पास पुलिस ने बदमाशों को रोका तो भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया।

ये भी पढ़ें-‘बच्चन पांडे’ में इस किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार

जिससे स्वॉट टीम के सिपाही प्रवीण शुक्ला के हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं पुलिस के जवाबी फायरिग में सुरेश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद किया है। घायल सिपाही सहित अपराधी को जिला चिकित्साल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुरेश सतरिख थाने का गैंगस्टर है और इस पर हत्या, एनडीपीएस सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस पर बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। फरार अपराधी की तलाश की जारी है।

Related Articles

Back to top button