पीएम केयर फंड से निकाले गए 3100 करोड़, 2000 करोड़ के वेंटिलेटर, 1000 करोड़ होंगे प्रवासियों पर खर्च

कोरोनावायरस तेजी से भारत में फैलता जा रहा है। भारत में अब तक 75000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस के मामले हो चुके हैं। हर दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं विपक्ष पीएम केयर फंड को लेकर मोदी सरकार पर उसका ब्योरा देने कि लगातार मांग कर रहा है। कांग्रेस सरकार पीएम केयर फंड का ऑडिट कराने की लगातार मांग कर रहा है। वहीं अब पीएम कार्यालय से पीएम केयर्स फंड के पैसे आवंटित करने की बड़ी जानकारी सामने आई है। कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

पीएम कार्यालय द्वारा बताया गया है कि 3100 करोड़ में से 2000 करोड रूपए देश में वेंटिलेटर खरीदने में खर्च किए जाएंगे। वहीं 1000 करोड़ रुपए प्रावसी मजदूरों की देखभाल के लिए और 100 करोड़ कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि पीएम केयर्स फंड में बहुत सारे लोगों ने दान किया था। जिस राशि का अब इस्तेमाल किया जा रहा है। देश में आर्थिक संकट भी आया है। हालांकि भारत सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। ऐसे में आर्थिक संकट पर भी वित्त मंत्रालय पूरी नजर बनाए बैठा है।

बता देंगे पीएम केयर्स फंड को 27 मार्च 2020 को गठित किया गया था। इसका नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। वही पीएम केयर सीमेंट के अन्य सदस्य रक्षा मंत्री गृह मंत्री और वित्त मंत्री हैं। इस पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी दानदाताओं को पीएम केअर्स फंड में योगदान करने के लिए धन्यवाद दिया है। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये के 50 हजार वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे। ये वेंटिलेटर सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेशों में सरकार द्वारा संचालित COVID- 19 अस्पतालों में दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button