संसद में इलेक्टोरल बांड का हंगामा, स्थगित हुई राज्यसभा

राजनीतिक दल जिस इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेते हैं, उसे लेकर आज संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ है | हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी | कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने आरबीआई की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए इलेक्ट्रोरल बॉन्ड का सिस्टम लागू किया ताकि बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा सके |

दरअसल कांग्रेस आरटीआई से हुए उस खुलासे को लेकर हमलावर है, जिसमें आरबीआई ने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के जरिए कालेधन खपाने की आशंका जाहिर की थी | कांग्रेस सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इलेक्टोरल बॉन्ड पर जवाब मांग रही है | कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि मोदी सरकार ने नियमों में ऐसे बदलाव किया कि जिसका सीधा फायदा उनकी पार्टी और सरकार को मिल रहा है |

आज कांग्रेस के हंगामे की वजह से राज्यसभा में शून्यकाल नहीं हो पाया | सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए थे | इसके बाद उन्होंने बताया कि कांग्रेस के मोहम्मद अली खान, बी के हरिप्रसाद और वाम दलों के सदस्यों के के रागेश, इलामारम करीम और टी के रंगराजन आदि ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश और चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर आरबीआई की आपत्ति चर्चा करने के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिए हैं | लेकिन उन्होंने इन नोटिस को स्वीकार नहीं किया |

Related Articles

Back to top button