यहा के विधायकों ने लगवाया कोरोना का टीका

राजस्थान में सोमवार को विधायकों एवं पूर्व विधायकों तथा उनके परिजनों के वैश्विक महामारी कोरोना का टीका लगाना शुरू किया गया।
विधानसभा में सुबह नौ बजे से टीका लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया। चिकित्सक डॉ नरोत्तम शर्मा के अनुसार इसके पहले दिन सायं पांच बजे तक ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक बाबूलाल नागर सहित करीब चार दर्जन विधायक कोरोना टीका (कोविडशील्ड) लगवा चुके थे।
डॉ शर्मा ने बताया कि इस दौरान विधायकों के परिजनों एवं उनके स्टाफ के लोगों ने भी टीका लगवाया। अभी 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के विधायकों एवं पूर्व विधायकों तथा उनके परिजनों को टीका लगेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत छह मार्च को एसएमएस अस्पताल में कोरोना टीका लगवाया था। उनके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी टीका लगवाया था। राज्य में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा एवं उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, सांसद रामचरण बोहरा एवं राजेंद्र गहलोत, विधायक कालीचरण सराफ एवं वासुदेव देवनानी को भी टीका लग चुका है।

Related Articles

Back to top button