एक्टर तापस पाल की मौत की जिम्मेदार केंद्र सरकार ! CM ममता बनर्जी का विवादित बयान

टीएमसी के पूर्व सांसद तापस पाल की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने तापस पाल कि मौत का जिम्मेदार केंद्र सरकार को बताया है। ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र सरकार के दबाव की वजह से ये मौत हुई है।

बता दें कि तापस पाल एक बंगाली कलाकार और टीएमसी के पूर्व सांसद रह चुके हैं। मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। वह अपनी बेटी से मिलने मुंबई गए हुए थे। जब वह कोलकाता वापसी के लिए रवाना हो रहे थे तब एयरपोर्ट पर उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। जहां उन्हें जुहू के अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद सुबह करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक उन्हें दिल से संबंधित समस्या पहले भी थीं और वह पिछले दो साल में कई बार इस सिलिसिले में अस्पताल जा चुके थे।

वहीं इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि “केंद्रीय सरकार के दबाव ने कई लोगों की जान ले ली। इनके दबाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई-सुल्तान अहमद (पूर्व टीएमसी सांसद), टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी की पत्नी का निधन और अब तापस पाल।

 

 

 

Related Articles

Back to top button