कोटा में करीब बाईस लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोटा, राजस्थान में कोटा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग बाईस लाख रुपए की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई है।

नाकाबंदी के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर भागने लगा इसी दौरान पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी के दौरान यह चरस बरामद की गई।

ये भी पढ़े-किसान ने लगाया व्यापारियों पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप, मामला दर्ज

बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई है

आरोपी नदीम खान उर्फ राजा अनंतपुरा के मद्रासी मोहल्ला का निवासी है। आरोपी को 2001 को दिल्ली में भी 22 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था जिस पर वह नौ वर्ष तिहाड़ जेल में रहकर आया था।

पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि आरोपी नदीम खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है और चरस की खरीद-फरोख्त के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button