पन्ना में एक लाख की रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार, हुयी ये कारवाही

पन्ना,  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज अजयगढ़ तहसीलदार उमेश तिवारी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


सागर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार फरियादी अंकित मिश्रा से उसके चाचा के प्लाट में भवन बनाने की स्वीकृति के एवज में तहसीलदार द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।

ये भी पढ़े-अजमेर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस 74 वार्डों में ही लड़ रही है चुनाव

इस आशय की शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस में की गई। फलस्वरुप आज रेस्ट हाउस में तहसीलदार उमेश तिवारी जब रिश्वत की राशि ले रहे थे, उसी समय उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया।


लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button