कंबोडिया में फिर से खुले स्कूल, कोरोना के कारण मार्च से थे बंद

नामपेन्ह। कंबोडिया में सोमवार से फिर से स्कूल खुल गए। कोरोना महामारी के कारण इन्हें मार्च में बंद कर दिया गया था।

कोरोना के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए स्कूलों की क्लास सीमित संख्या में सीमित घंटों के लिए ली गई। शिक्षा मंत्री हांग चुओन नारोन ने बताया कि क्लास के दौरान यदि कोई बच्चा संक्रमित पाया जाता है तो स्कूलों को दूसरी बार भी बंद किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को क्लास में पढ़ाई के समय पूरी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि कोरोना संक्रमण यूरोप और अमेरिका में लगातार बढ़ रहा है। अभी तक इसकी कोई वैक्सीन तैयार नहीं की गई है।

एक स्कूल में पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने कोरोना की स्थिति को बहुत अच्छे तरीके से नियंत्रित किया है। साथ ही हमने देखा है कि कंबोडिया में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं बढ़े हैं। विशेषकर सीमा पर नियंत्रण बहुत अच्छा है। इसके कारण ही स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी दो प्राथमिकताएं हैं- पहली छात्रों, शिक्षकों और समुदाय की सुरक्षा और दूसरी सभी की शिक्षा जारी रहे।

Related Articles

Back to top button