मुजफ्फरनगर, अग्निपथ के विरोध में आरएलडी का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे नेता

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने युवाओं के साथ सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ अग्निपथ के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ स्कीम को जल्द से जल्द खत्म करने की मांग की।

दरअसल आपको बता दें मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर युवाओं के साथ राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर कार्यालय से लेकर डीएम ऑफिस तक सड़कों पर उतर कर नारेबाजी के साथ अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन किया, वही राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर केंद्र सरकार और अग्निपथ स्कीम के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ स्कीम को खत्म करने की मांग की। बहरहाल अग्नीपथ के विरोध में देश भर में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए मुजफ्फरनगर का पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदर्शन को लेकर तैनात दिखाई दिया। आपको बता दें राष्ट्रीय लोकदल का उत्तर प्रदेश में यह प्रदर्शन राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर युवाओं को एक साथ लेकर किया जा रहा है, इस प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर और पुरकाजी विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल विधायक अनिल कुमार और पूर्व मंत्री योगराज सिंह सहित सैकड़ों युवा और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button