सचिन तेंदुलकर को लेकर RJD नेता शिवानंद तिवारी ने दिया विवादित बयान

किसान आंदोलन में विदेशी सेलीब्रेटीज के ट्वीट पर रिएक्‍ट करने को लेकर राष्‍ट्रीय जनता दल के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी, भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर पर भड़क गए हैं। शिवानंद ने कहा कि किसानों को ट्वीट की राजनीति नहीं आती।

उन्‍हें ग्रेटा थनबर्ग और सिंगर रिहाना के बारे में नहीं मालूम। अब उनके ट्वीट के जवाब में भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर का उतरना देश के लिए अपमान की बात है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को जब भारत रत्‍न दिया गया था तब भी उन्‍होंने पुरजोर ढंग से इसका विरोध किया था। अब एक बार फिर कह रहे हैं कि उनके जैसे व्‍यक्ति को भारत रत्‍न देना गलत था।

आरजेडी नेता ने कहा कि भारत रत्‍न धारी व्‍यक्ति तरह-तरह के उत्‍पादों का विज्ञापन करता है। यह भारत रत्‍न का अपमान है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि इन लोगों से बयान दिलाकर आप चाहते हैं कि दुनिया आंख पर पट्टी बांध ले। ऐसा नहीं होता है। दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है।

शिवानंद तिवारी के हमले के बाद जद यू सचिन तेंदुलकर के समर्थन में उतर आई है। पार्टी नेता राजीव रंजन ने कहा कि यूं तो शिवानंद तिवारी अक्‍सर निरर्थक और निरुद्देश्‍य बातें करते रहते हैं।

उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता लेकिन इस बार दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों के चहेते भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर के बारे में उनका बयान सीधे-सीधे राष्‍ट्रीय अस्मिता और स्‍वाभिमान पर कुठाराघात है।

जद यू नेता ने कहा कि शिवानंद तिवारी जिस तरह से विदेशी सेलीब्रेटीज के साथ खड़े होकर देश का अपमान कर रहे हैं उससे वह कहीं न कहीं लोगों को राजद के अराजक चेहरे से परिचित करा रहे हैं। वहीं राजद नेता मृत्‍युंजय कुमार ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि शिवानंद तिवारी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता हैं। उनके बयान पर वह कोई टीका-टिप्‍पणी नहीं कर सकते।

किसान आंदोलन को लेकर कुछ दिग्गज विदेशी हस्तियों के ट्वीट्स के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने तीन फरवरी को ट्विटर के जरिए उन्हें जवाब दिया था। मशहूर पॉप स्टार रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर भारत सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा, जिसके बाद से तमाम भारत की तमाम दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जवाब दिए।

तेंदुलकर ने बिना नाम लिए इन विदेशी हस्तियों को जवाब दिया। रिहाना और ग्रेटा के ट्वीट के बाद से ट्विटर पर#IndiaAgainstPropaganda  #IndiaTogether ट्रेंड हो रहे थे।

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं। भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं।

एक देश के तौर पर हम एक रहते हैं।’ इससे पहले प्रज्ञान ओझा ने रिहाना को जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ‘मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं। मुझे विश्वास है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं है।’

Related Articles

Back to top button