कोरोना संकट के दौरान कारोबारियों को राहत, टैक्स रिटर्न का समय बढ़ा और क्या-क्या मिली राहत देखिए यहां….

कोरोना वायरस महामारी के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें वित्तमंत्री ने कई ऐलान किए। जिससे महामारी के बीच लोगों और कारोबार जगत को थोड़ी सहूलियत मिलेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्तमंत्री ने कहा कि मार्च, अप्रैल और मई 2020 के जीएसटी रिटर्न और कंपोजिशन रिटर्न की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 31 मार्च से अब 30 जून 2020 कर दिया गया है। वही अगली दो तिमाहियों तक बोर्ड मीटिंग करने के लिए 60 दिनों की छूट दी गई है। पैन लिंक करने का समय भी बढ़ाकर 30 जून किया गया है। वहीं विवाद से विश्वास योजना को बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया गया है। इस पर 10 फ़ीसदी का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं है।

यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। साथ ही वित्त वर्ष 2018 से 2019 के लिए आईटी रिटर्न की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है। यह समय सीमा 30 जून कर दी गई है। इसी के साथ ब्याज दर में भी कमी की गई है। वहीं देरी से भुगतान करने के लिए ब्याज दर 12 फ़ीसदी से घटकर 9 फीसदी कर दिया गया है। आपको बता दें कि जीएसटी फाइलिंग डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी तारीख 30 जून कर दी गई है जिससे छोटे और मध्यम वर्गीय कारोबारियों को सहूलियत मिल सके। इसी के साथ ही विवाद से विश्वास स्कीम का भी समय बड़ा कर अब समय जून कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button