Pulwama Attack: भारतीय सेना ने दूसरी बरसी पर जारी किया वीडियो, जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा देश

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा  में 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  के 40 जवानों को आज पूरा देश याद कर रहा है. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने भी इस मौके पर अपने जवानों की याद में एक वीडियो जारी किया है.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी.

गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं ​भूलेगा.’

ये भी पढ़ें-जापान के फुकुशिमा प्रान्त में भूकंप के तेज झटके

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन. देश आपका ऋणी है.’भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन. आपके अदम्य साहस, वीरता व शौर्य का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले पुलवामा हमले के अमर बलिदानियों को कोटिशः श्रद्धांजलि. उनका अमर बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद.’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘पुलवामा के आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सेना के अमर वीर जवानों की शहादत को सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि.’

कांग्रेस ने कहा, ‘पुलवामा में शहीद हुए जो, उन वीरों को वंदन है. ये मुल्क हमारा मस्तक है, और तुम ही इसके चन्दन हो. पुलवामा शहीदों को कांग्रेस परिवार का सलाम.’

Related Articles

Back to top button