बड़ी खबर : महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारी नहीं पहनेंगे जींस, टी शर्ट व गहरे रंग के कपड़े, जाने क्यों

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकारी कर्मियों को जीन्स व टी शर्ट पहनकर ड्यूटी पर आने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने एक परिपत्र द्वारा जारी किया है।

आदेश के अनुसार अब महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी जींस, टी शर्ट, तेज रंग व भड़कीले डिजाइन वाले कपड़े तथा पैर में स्लीपर पहनकर कार्यालय नहीं आ सकेगे। महिलाओं को सलवार-सूट, कुर्ता साड़ी या ट्राउजर पहनकर या पैरों में सैंडल या चप्पल पहनकर आने की छूट होगी। साथ ही कर्मियों को सप्ताह में एक बार खादी के कपड़े पहनना जरुरी होगा। प्रशासन का कहना है कि इससे कार्यालयों की गरिमा बनेगी तथा अनुशासन स्थापित होगा। पुरुष केवल जूते या सैंडल ही पहन सकेगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग अध्यक्षों को परिपत्र भेजकर उसका कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button