कुशीनगर : गन्ने के खेत में 2000 और 500 रुपये के मिले नोट और खेत में मच गयी लूट

कुशीनगर में एक गन्ने के खेत में 2000 और 500 रुपये के दर्जनों नोट मिले हैं। दर्जनों नोट मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीण पहुंच गए और नोटों की लूट मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से सभी नोटों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कुल नोट करीब 1.15 लाख बताए जा रहे हैं। मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के मोहम्दा जमीन सिकटिया गांव के बाहर स्थित गन्ने का खेत का है।

ग्रामीणों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मोहम्दा जमीन सिकटिया निवासी सीताराम के खेत में मजदूर गन्ना छील रहे थे। तभी खेत में एक फटे कपड़े में मजदूरों को नोट दिखे। एक मजदूर ने उसे खोला तो उसमें दो हजार व पांच सौ रुपये के कई नोट भरे पड़े थे। नोट दिखते ही मजदूरों में लूट मच गयी। ग्रामीणों को देर रात इसकी जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी गयी। कोवताल जेपी पाठक ने सूचना देने वाले ग्रामीण के जरिए पूरे गांव को संदेश दिया कि सुबह वह पहुंचेंगे तब तक सभी नोट संभाल कर रखें। बुधवार को सुबह पहुंचे कोतवाल ने ग्रामीणों से 1.15 लाख रुपये जमा किए और कोतवाली पहुंचे । कोतवाल ने तत्काल एसपी को इसकी जानकारी दी और जांच पड़ताल में जुट गए। कोतवाल का कहना है कि नोट दिखने में तो असली लग रहे हैं मगर फिर भी इनकी जांच कराने के बाद यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि नोट खेत में कहां से पहुंचे।

Related Articles

Back to top button