कोलकाता : विदेशों में ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने विदेशों में ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद हमीद आलम, कादिर इब्राहिम, तबरेज मोहम्मद और बशीर अहमद के तौर पर हुई है। चारों तमिलनाडु के चेन्नई के रहने वाले हैं। इन्हें चेन्नई से ही गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार शाम इस बारे में एनसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के निदेशक सुधांशु सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चारों को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है।
सुधांशु ने बताया कि 13 अक्टूबर को 5. 947 किलो सिडेफेड्रिन और 3.950 किलो एफेड्रिन जब्त किया गया था। इसे कोलकाता से कोरियर के जरिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था। इन ड्रग्स को जब्त करने के बाद इसे भेजने वाले के बारे में पता लगाना शुरू किया गया था तो इन चारों के बारे में जानकारी मिली। अब इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन लोगों ने ड्रग्स को कहां से मंगाया था और इनके और साथी कौन-कौन हैं।

Related Articles

Back to top button