जानिए क्यों युवा कांग्रेसियों ने निकाला पैदल मार्च?

गोरखपुर। पेट्रोल एवं डीजल के आसमान छूते दाम तथा घरेलू रसोई गैस के आए दिन बढ़ते कीमतें आम आदमी की कमर तोड़ रही हैं। इस व्यापक जनसमस्या पर सरकार की नाकामी को लेकर शीर्ष नेतृत्व के आदेश अनुसार युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर अभिजीत पाठक के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने गोलघर स्थित इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा से टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तक मोटरसाइकिल पर खाली रसोई गैस रखकर पैदल मोटरसाइकल को धक्का मारते हुए,

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल कोरोना संक्रमित

पैदल मार्च निकालकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए निकले कि थोड़ी ही दूर पर नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव और सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने अपने दल बल के साथ उन्हें इंदिरा गांधी प्रतिमा के समक्ष रोक लिया। युवा कांग्रेसी और पुलिस प्रशासन के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस बल ने कांग्रेसियों को सड़क पर ही रोके रखा इस दौरान कांग्रेसी आगे न बढ़ पाने की वजह से सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किए।

Related Articles

Back to top button