जानिए किस विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी आनंदीबेन

उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 20 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होकर 342 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेगी।


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की अध्यक्षता में 24वें दीक्षान्त समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में यू.जी.सी. के चेयरमैन प्रो. डी.पी. सिंह,उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होगें।

ये भी पढ़े – विधानमंडल की बैठक के बाद सलीम चिश्ती की दरगाह पर मांगी दुआ


इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पांच करोड़ की लागत से परीक्षा एवं गोपनीय भवन का लोकार्पण और राज्यपाल द्वारा भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत विद्यार्थियों संख्या अब तक 342 हो गई है। इनमें स्नातक गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 34, स्नातकोत्तर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 69 और पीएचडी उपाधि प्राप्त कर्ता 239 शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button