भारत ने पोखरण में किया ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का आखिरी ट्रायल

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार की सुबह 06.45 बजे सुरक्षा दृष्टि से एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। राजस्थान के पोखरण में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआडीओ) द्वारा निर्मित देसी मिसाइल नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

मिसाइल का टेस्ट वॉरहेड पर किया गया है। नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का ट्रायल सफल रहा। यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी है और अचूक निशाना लगाने की क्षमता है। नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल दुश्मन के टैंक समेत अन्य सैन्य वाहनों को सेकेंडों में समाप्त कर सकती है। ये मीडियम और छोटी रेंज की मिसाइल होती हैं, जो फाइटर जेट, वॉर शिप समेत अन्य कई संसाधनों के साथ काम कर सकती है। भारत इससे पहले भी साल 2017, 2018 और 2019 में अलग-अलग तरीके की नाग मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है।

Related Articles

Back to top button