विधानपरिषद में सीएम ने सपा पर साधा निशाना, टोपी को लेकर कह दी ये बात

विधानपरिषद में सीएम ने सपा सदस्यों से कहा आप टोपी पहनकर अयोध्या घूम आइए,लेकिन अयोध्या जाने में आपको डर लगता है
आज प्रदेश में पहले की अपेक्षा कनेक्टिविटी बढ़ी है इसके बाद निवेश बढ़ा है…

बिजली के बारे मे इनके (विपक्ष) के समय मे आती ही नही थी,कुछ बच्चे बड़े हो गए देखने को नही मिली ही नही, 11 बजे आती थी, 4 बजे चली जाती थी…

आज तो बिजली दिख रही है,देखने को मिलती है…

इसी प्रकार डाटा सेंटर के लिए कार्य हो रहे हैं,सुप्रीमकोर्ट में मामला आया कि लोगो की निजता बनाये रखने की भी जिम्मेदारी है….डाटा चोरी न हो…अब तक बहुत चीजो के लिए दुनिया पर निर्भर होना पड़ता था,लेकिन अब डाटा सेंटर का निर्माण उत्तर प्रदेश में हो रहा है…दस दिन पहले ही आइकिया का निवेश हुआ है…

विधानपरिषद में सीएम ने कहा अखिलेश यादव ने सबकुछ किया होता तो जनता ने उन्हें दौड़ाया नही होता
सीएम- आजमगढ़ के लोगों ने अखिलेश यादव और नेता जी को चुनाव जिताया लेकिन आपलोगों ने आजमगढ़ को बदनामी दी
हम तो हारे फिर जीते, आप से अच्छे जीते,स्वस्थ परम्परा में जीते हैं…इसलिए सपने देखते देखते आप प्रदेश को बेचने जा रहे थे, हमने इस प्रदेश को बनाया,

आजमगढ़ में हम दो दो एक्सप्रेसवे के साथ यूनिवर्सिटी दे रहे हैं

आजमगढ़ ने अखिलेश और नेताजी को संसद भेजा,क्यों नही विकास किया,हमने किया, केवल सपने देखते थे…मंगल ग्रह पर जाने के

आज इंटरस्टेट कनेक्टिविटी बढ़ी है, लगातार काम हो रहा है, प्रदेश का पैसा प्रदेश के विकास में लग रहा है

ये भी पढ़ें-विधानसभा सत्र सीएम योगी ने कही ये बात

नेता विरोधी कह रहे थे समाजवादी पेंशन, पेंशन भी समाजवादी हो गई क्या? विचारधारा पर पेंशन होती है क्या??

विधानपरिषद में सीएम योगी हम लोगों ने खांचों, खेमे,मत मज़हब जाति में किसी को नही बांटा

प्रदेश में शहरी ग्रामीण क्षेत्र के पीएम आवास, मुख्यमंत्री आवास के अंतर्गत 40 लाख लोगों को आवास दे चुके हैं

बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी के माध्यम से गांव के लिए रोजगार सृजन कर रहे हैं, इससे बैंकिंग सेक्टर के बदलाव का कार्य

करेगी, एक करोड़ 32 लाख घरों को विद्युतीकरण कर चुके हैं…

मोदी जी ने कहा था गांव गरीब के लिए कार्य करेंगे, यही तो है जो हो रहा है

उत्तर प्रदेश के युवा नौजवान के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए अभ्युदय योजना लागू हो गई है…
जिन लोगों ने अमेठी को बपौती मान ली थी वहां कुछ नही किया,हम लोगों ने वहां भी काम किये
जिन्होंने अमेठी को अपनी बपौती मानी थी उन्होंने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया-सीएम योगी

समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए सीएम योगी का हमला

टोपी और गमछा फेको, कार्यालय पर ताला लगा दो और बोल दो कि तुम लोगों ने कुछ नहीं किया-सीएम योगी

Related Articles

Back to top button