जीएसटी राजस्व संगह 1.13 लाख करोड़ के पार

लॉक डाउन के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है और इस वर्ष फरवरी में लगातार पांचवे महीने जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक 113,143 करोड़ रुपए रहा।

अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार रहा है। अक्टूबर 2020 में 105,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 104,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपये और इस वर्ष जनवरी में अब तक का रिकार्ड 119,875 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है।

इस बार फरवरी में संग्रहित जीएसटी राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित राजस्व से 7 फ़ीसदी अधिक है।

वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2021 में संग्रहित राजस्व में सीजीएसटी 21,092 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 27,273 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 55,253 करोड़ रुपये और 9525 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है। आईजीएसटी में 24,382 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर में 660 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर शामिल है।

सरकार ने आईजीएसटी राजस्व में से 22,398 करोड़ रुपये सीजीएसटी में और 17,534 करोड़ रुपये एसजीएसटी में हस्तातंरित किये हैं।

Related Articles

Back to top button