यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल इतने फरवरी से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर

जम्मू  केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 16 फरवरी से 25 सदस्यीय यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर आयेगा। रविवार को यहां प्रशासन के सूत्रों ने  कहा, “यूरोप से लगभग 25 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल 16 फरवरी से जम्मू कश्मीर की दौरे पर आयेगा।”

सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल 16 फरवरी को एक दिन के लिए जम्मू पहुंचेगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दो दिन यानी 17-18 फरवरी को कश्मीर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा अन्य हितधारकों के साथ मुलकात करेंगे।

ये भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी-20 जीता, सीरीज में की बराबरी

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि राजनीतिक हालात, कानून और व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य पहलुओं पर मौजूदा स्थिति के बारे में प्रतिनिधिमंडल को एक पावरपॉइंट प्रस्तुति भी देंगे।
सूत्रों ने कहा, “जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद वहां की स्थिति के मद्देनजर यह यात्रा प्रस्तावित है।”गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप बांट दिया था।

Related Articles

Back to top button