दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी-20 जीता, सीरीज में की बराबरी

लाहौर, तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस (17 रन पर पांच विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन बनाये। पिछले मैच में शानदार शतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 41 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाये। इफ्तिखार अहमद ने 20, खुशदिल शाह ने 15 और फहीम अशरफ ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। अशरफ ने 12 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। प्रिटोरियस ने मात्र 17 रन पर पांच विकेट झटक लिए।

ये भी पढ़ें-अहमदाबाद में भारत-इंग्लैंड मुक़ाबलों के लिए इस दिन से होगा टिकट बिक्री

दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवर में चार विकेट पर 145 रन बनाकर एकतरफा अंदाज अंदाज में मैच जीत लिया। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। पिट वान बिलजोन ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 42, डेविड मिलर ने नाबाद 25 और कप्तान हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। प्रिटोरियस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Related Articles

Back to top button